Wednesday, 18 January 2012

Sai Satcharitra chapter 37

Sai Satcharitra Hindi chap 37

श्री साई सच्चरित्र

अध्याय 37 - चावड़ी का समारोह

इस अध्याय में हम कुछ थोड़ी सी वेदान्तिक विषयों पर प्रारम्भिक दृष्टि से समालोचना कर चावड़ी के भव्य समारोह का वर्णन करेंगे ।


प्रारम्भ

धन्य है श्रीसाई, जिनका जैसा जीवन था, वैसी ही अवर्णनीय गति और क्रियाओं से पूर्ण नित्य के कार्यक्रम भी । कभी तो वे समस्त सांसारिक कार्यों से अलिप्त रहकर कर्मकाण्डी से प्रतीत होते और कभी ब्रहमानंद और कभी आत्मज्ञान में निमग्न रहा करते थे । कभी वे अनेक कार्य करते हुए भी उनसे असंबन्ध रहते थे । यघपि कभी-कभी वे पूर्ण निष्क्रिय प्रतीत होते, तथापि वे आलसी नहीं थे । प्रशान्त महासागर की नाईं सदैव जागरुक रहकर भी वे गंभीर, प्रशान्त और स्थिर दिखाई देते थे । उनकी प्रकृति का वर्णन तो सामर्थ्य से परे है ।

यह तो सर्व विदित है कि वे बालब्रहमचारी थे । वे सदैव पुरुषों को भ्राता तथा स्त्रियों को माता या बहिन सदृश ही समझा करते थे । उनकी संगति द्घारा हमें जिस अनुपम त्रान की उपलब्धि हुई है, उसकी विस्मृति मृत्युपर्यन्त न होने पाये, ऐसी उनके श्रीचरणों में हमारी विनम्र प्रार्थना है । हम समस्त भूतों में ईश्वर का ही दर्शन करें और नामस्मरण की रसानुभूति करते हुए हम उनके मोहविनाशक चरणों की अनन्य भाव से सेवा करते रहे, यही हमारी आकांक्षा है ।

हेमाडपंत ने अपने दृष्टिकोण द्घारा आवश्यकतानुसार वेदान्त का विवरण देकर चावड़ी के समारोह का वर्णन निम्न प्रकार किया है ः-


चावड़ी का समारोह

बाबा के शयनागार का वर्णन पहले ही हो चुका है । वे एक दिन मसजिद में और दूसरे दिन चावड़ी में विश्राम किया करते थे और यह कार्यक्रम उनकी महासमाधि पर्यन्त चालू रहा । भक्तों ने चावड़ी में नियमित रुप से उनका पूजन-अर्चन 10 दिसम्बर, सन् 1909 से आरम्भ कर दिया था ।

अब उनके चरणाम्बुजों का ध्यान कर, हम चावड़ी के समारोह का वर्णन करेंगे । इतना मनमोहक दृश्य था वह कि देखने वाले ठिठक-ठिठक कर रह जाते थे और अपनी सुध-बुध भूल यही आकांक्षा करते रहते थे कि यह दृश्य कभी हमारी आँखों से ओझल न हो । जब चावड़ी में विश्राम करने की उनकी नियमित रात्रि आती तो उस रात्रि को भक्तोंका अपार जन-समुदाय मसजिद के सभा मंडप में एकत्रित होकर घण्टों तक भजन किया करता था । उस मंडप के एक ओर सुसज्जित रथ रखा रहते था और दूसरी ओर तुलसी वृन्दावन था । सारे रसिक जन सभा-मंडप मे ताल, चिपलिस, करताल, मृदंग, खंजरी और ढोल आदि नाना प्रकार के वाघ लेकर भजन करना आरम्भ कर देते थे । इन सभी भजनानंदी भक्तों को चुम्बक की नाई आकर्षित करने वाले तो श्री साईबाबा ही थे ।

मसजिद के आँगन को देखो तो भक्त-गण बड़ी उमंगों से नाना प्रकार के मंगल-कार्य सम्पन्न करने में संलग्न थे । कोई तोरण बाँधकर दीपक जला रहे थे, तो कोई पालकी और रथ का श्रृंगार कर निशानादि हाथों में लिये हुए थे । कही-कही श्री साईबाबा की जयजयकार से आकाशमंडल गुंजित हो रहा था । दीपों के प्रकाश से जगमगाती मसजिद ऐसी प्रतीत हो रही थी, मानो आज मंगलदायिनी दीपावली स्वयं शिरडी में आकर विराजित हो गई हो । मसजिद के बाहर दृष्टिपात किया तो द्घार पर श्री साईबाबा का पूर्ण सुसज्जित घोड़ा श्यामसुंदर खड़ा था । श्री साईबाबा अपनी गादी पर शान्त मुद्रा में विराजित थे कि इसी बीच भक्त-मंडलीसहित तात्या पटील ने आकर उन्हें तैयार होने की सूचना देते हुए उठने में सहायता की । घनिष्ठ सम्बन्ध होने के कारण तात्या पाटील उन्हें मामा कहकर संबोधित किया करते थे । बाबा सदैव की भाँति अपनी वही कफनी पहिन कर बगल में सटका दबाकर चिलम और तम्बाखू संग लेकर धन्धे पर एक कपड़ा डालकर चलने को तैयार हो गये । तभी तात्या पाटील ने उनके शीश पर एक सुनहरा जरी का शेला डाल दिया । इसके पश्चात् स्वयं बाबा ने धूनी को प्रज्वलित रखने के लिये उसमें कुछ लकड़ियाँ डालकर तथा धूनी के समीप के दीपक को बाँयें हाथ से बुझाकर चावड़ी को प्रस्थान कर दिया । अब नाना प्रकार के वाघ बजने आरम्भ हो गये और उनसे भाँति-भाँति के स्वर निकलने लगे । सामने रंग-बिरंगी आतिशबाजी चलने लगी और नर-नारी भाँति-भाँति के वाघ बजाकर उनकी कीर्ति के भजन गाते हुए आगे-आगे चलने लगे । कोई आनंद-विभोर हो नृत्य करने लगा तो कोई अनेक प्रकार के ध्वज और निशान लेकर चलने लगे । जैसे ही बाबा ने मसजिद की सीढ़ी पर अपने चरण रखे, वैसे ही भालदार ने ललकार कर उनके प्रस्थान की सूचना दी । दोनों ओर से लोग चँवर लेकर खड़े हो गये और उन पर पंखा झलने लगे । फिर पथ पर दूर तक बिछे हुए कपड़ो के ऊपर से समारोह आगे बढ़ने लगा । तात्या पाटील उनका बायाँ तथा म्हालसापति दायाँ हाथ पकड़ कर तथा बापूसाहेब जोग उनके पीछे छत्र लेकर चलने लगे । इनके आगे-आगे पूर्ण सुसज्जित अश्व श्यामसुंदर चल रहा था और उनके पीछे भजन मंडली तथा भक्तों का समूह वाघों की ध्वनि के संग हरि और साई नाम की ध्वनि, जिससे आकाश गूँज उठता था, उच्चारित करते हुए चल रहा था । अब समारोह चावड़ी के कोने पर पहुँचा और सारा जनसमुदाय अत्यन्त आनंदित तथा प्रफुल्लित दिखलाई पड़ने लगा । जब कोने पर पहुँचकर बाबा चावड़ी के सामने खड़े हो गये, उस समय उनके मुख-मंडल की दिव्यप्रभा बड़ी अनोखी प्रतीत होने लगी और ऐसा प्रतीत होने लगा, मानो अरुणोदय के समय बाल रवि क्षितिज पर उदित हो रहा हो । उत्तराभिमुख होकर वे एक ऐसी मुद्रा में खड़े गये, जैसे कोई किसी के आगमन की प्रतीक्षा कर रहा हो । वाघ पूर्ववत ही बजते रहे और वे अपना दाहिना हाथ थोड़ी देर ऊपर-नीचे उठाते रहे । वादक बड़े जोरों से वाघ बजाने लगे और इसी समय काकासाहेब दीक्षित गुलाल और फूल चाँदी की थाली में लेकर सामने आये और बाबा के ऊपर पुष्प तथा गुलाल की वर्षा करने लगे । बाबा के मुखमंडल पर रक्तिम आभा जगमगाने लगी और सब लोग तृप्त-हृदय हो कर उस रस-माधुरी का आस्वादन करने लगे । इस मनमोहक दृश्य और अवसक का वर्णन शब्दों में करने में लेखनी असमर्थ है । भाव-विभोर होकर भक्त म्हालसापति तो मधुर नृत्य करने लगे, परन्तु बाबा की अभंग एकाग्रता देखकर सब भक्तों को महान् आश्चर्य होने लगा । एक हाथ में लालटेन लिये तात्या पाटील बाबा के बाँई ओर और आभूषण लिये म्हालसापति दाहिनी ओर चले । देखो तो, कैसे सुन्दर समारोह की शोभा तथा भक्ति का दर्शन हो रहा है । इस दृश्य की झाँकी पाने के लिये ही सहस्त्रों नर-नारी, क्या अमीर और क्या फकी, सभी वहाँ एकत्रित थे । अब बाबा मंद-मंद गति से आगे बढ़ने लगे और उनके दोनों ओर भक्तगम भक्तिभाव सहित, संग-संग चले लगे और चारों ओर प्रसन्नता का वातावरण दिखाई पड़ने लगा । सम्पूर्ण वायुमंडल भी खुशी से झूम उठा और इस प्रकार समारोह चावड़ी पहुँचा । अब वैसा दृश्य भविष्य में कोई न देख सकेगा । अब तो केवल उसकी याद करके आँखों के सम्मुख उस मनोरम अतीत की कल्पना से ही अपने हृदय की प्यास शान्त करनी पड़ेगी ।

चावड़ी की सजावट भी अति भी अति उत्तम प्रकार से की गई थी । उत्तम बढ़िया चाँदनी, शीशे और भाँति-भाँति के हाँड़ी-लालटेन (गैस बत्ती) लगे हुए थे । चावड़ी पहुँचने पर तात्या पाटील आगे बढ़े और आसन बिछाकर तकिये के सहारे उन्होंने बाबा को बैठाया । फिर उनको एक बढ़िया अँगरखा पहिनाया और भक्तों ने नाना प्रकार से उनकी पूजा की, उन्हें स्वर्ण-मुकुट धारण कराया, तथा फूलों और जवाहरों की मालाएँ उनके गले में पहिनाई । फिर ललाट पर कस्तूरी का वैष्णवी तिलक तथा मध्य में बिन्दी लगाकर दीर्घ काल तक उनकी ओर अपलक निहारते रहे । उनके सिर का कपड़ा बदल दिया गया और उसे ऊपर ही उठाये रहे, क्योंकि सभी शंकित थे कि कहीं वे उसे फेक न दे, परन्तु बाबा तो अन्तर्यामी थे और उन्होंने भक्तों को उनकी इच्छानुसार ही पूजन करने दिया । इन आभूषणों से सुसज्जित होने के उपरान्त तो उनकी शोभा अवर्णनीय थी ।

नानासाहेब निमोणकर ने वृत्ताकार एक सुन्दर छत्र लगाया, जिसके केंद्र में एक छड़ी लगी हुई थी । बापूसाहेब जोग ने चाँदी की एक सुन्दर थाली में पादप्रक्षालन किया और अघ्र्य देने के पश्चात् उत्तम विधि से उनका पूजन-अर्चन किया और उनके हाथों में चन्दन लगाकर पान का बीड़ा दिया । उन्हें आसन पर बिठलाया गया । फिर तात्या पाटील तथा अन्य सब भक्त-गण उनके श्री-चरणों पर अपने-अपने शीश झुकाकर प्रणाम करने लगे । जब वे तकिये के सहारे बैठ गये, तब भक्तगण दोनों ओर से चँवर और पंखे झलने लगे । शामा ने चिलम तैयार कर तात्या पाटील को दी । उन्होंने एक फूँक लगाकर चिलम प्रज्वलित की और उसे बाबा को पीने को दिया । उनके चिलम पी लेने के पश्चात फिर वह भगत म्हालसापति को तथा बाद में सब भक्तों को दी गई । धन्य है वह निर्जीव चिलम । कितना महान् तप है उसका, जिसने कुम्हार द्घार पहिले चक्र पर घुमाने, धूप में सुखाने, फिर अग्नि में तपाने जैसे अनेक संस्कार पाये । तब कहीं उसे बाबा के कर-स्पर्श तथा चुम्बन का सौभाग्य प्राप्त हुआ । जब यह सब कार्य समाप्त हो गया, तब भक्तगण ने बाबा को फूलमालाओं से लाद दिया और सुगन्धित फूलों के गुलदस्ते उन्हें भेंट किये । बाबा तो वैराग्य के पूर्ण अतार थे और वे उन हीरे-जवाहरात व फूलों के हारों तथा इस प्रकार की सजधज में कब अभिरुचि लेने वाले थे । परन्तु भक्तों के सच्चे प्रेमवश ही, उनके इच्छानुसार पूजन करने में उन्होंने कोई आपत्ति न की । अन्त में मांगलिक स्वर में वाघ बजने लगे और बापूसाहेब जोग ने बाबा की यथाविधि आरती की । आरती समाप्त होने पर भक्तों ने बाबा को प्रणाम किया और उनकी आज्ञा लेकर सब एक-एक करके अपने घर लौटने लगे । तब तात्या पाटील ने उन्हें चिनम पिलाकर गुलाब जल, इत्र इत्यादि लगाया और विदा लेते समय एक गुलाब का पुष्प दिया । तभी बाबा प्रेमपूर्वक कहने लगे के तात्या, मेरी देखभाल भली भाँति करना । तुम्हें घर जाना है तो जाओ, परन्तु रात्रि में कभी-कभी आकर मुझे देख भी जाना । तब स्वीकारात्मक उत्तर देकर तात्या पाटील चावड़ी से अपने घर चले गये । फिर बाबा ने बहुत सी चादरें बिछाकर स्वयं अपना बिस्तर लगाकर विश्राम किया ।

अब हम भी विश्राम करें और इस अध्याय को समाप्त करते हुये हम पाठकों से प्रार्थना करते है कि वे प्रतिदिन शयन के पूर्व श्री साईबाबा और चावड़ी समारोह का ध्यान अवश्य कर लिया करें ।


।। श्री सद्रगुरु साईनाथार्पणमस्तु । शुभं भवतु ।।

175 comments:

  1. May the blessings of Baba always be upon us!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. Jai ho mere Sai kiii❣️❣️❣️

      Delete
    2. Om sai ram ji SB ki Raksha krna Baba 🙏

      Delete
    3. Om Sai Ram jii 🙏🙏

      Delete
    4. Jai said baba

      Delete
    5. Dhanyawaad sai ji

      Delete
    6. 🪷Jai Baba🪷

      Delete
    7. Jai Guru ji 🙏 Sukarana Guru ji ♥️ 🙏 ANNTTAM ANNTTAM SUKARANA MERE GURU MAHARAJ KA 🙏 ♥️ 💖 ❤️ OM SAI RAM JI

      Delete
  2. May Baba bless us all🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  3. !!Sai Nathaya Namaha!!
    💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

    ReplyDelete
  4. Om sai ram om sai shirdi sai mere sai sabke sai shred sadchidananda sadguru sainath maharaja li jai om namo sai prabho namah om sai sadguru sai shirdi sai nano namha

    ReplyDelete
  5. Om Sai Ram 🙏🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  6. Baba hamari wishes jaldi puri ho jaye please

    ReplyDelete
  7. Baba sansar ne kya riti banaye hai ladkiyo ko hi apna ghar kyo chodna padta hai please ise badliye

    ReplyDelete
  8. Meri beti hui to mujhe ye soch kar ki apni jaan ko vida kaise karungi ye dukh hamesha rahta hai

    ReplyDelete
  9. Apki leela badi ajeeb hai .Aap ki jai ho

    ReplyDelete
  10. Om sai ram har har mahadev jai sabhi devi devtao ji ki jai ho 💐🎂💐🎂💐💐🎂💐🎂💐🎂💐

    ReplyDelete
  11. Om sai ram har har mahadev jai sabhi devi devtao ji ki jai ho 💐🎂💐🎂💐💐🎂

    ReplyDelete
  12. Sai mere bhai khush rahe hamesha

    ReplyDelete
  13. Sab ki murade pori karna sai ,om sai ram🙏🙏

    ReplyDelete
  14. Sri Said... Bless my family and the universe 🙏🙏

    ReplyDelete
  15. Om 🕉 sai ram..Bless my family ,my loved ones.

    ReplyDelete
  16. Om namoh Shri sai Prabhu Namah 🙏 love you lots Baba g 🙏

    ReplyDelete
  17. hey sai baba mera jivan uljhhan me h kripya rah dikhaye.

    ReplyDelete
  18. SRI Sai Baba🙏🏻🙏🏻❤️♥️🌹🙏🏻🙏🏻

    ReplyDelete
  19. om jai shree sai Samarth 🙏 love you so much baba g 🙏

    ReplyDelete
  20. om jai shree sai Samarth 🙏 love you so much

    ReplyDelete
  21. ॐ साँई राम ज़ी

    ReplyDelete
  22. श्री सद्रगुरु साईनाथार्पणमस्तु । शुभं भवतु

    ReplyDelete
  23. । श्री सद्रगुरु साईनाथार्पणमस्तु । शुभं भवतु ।।

    ReplyDelete
  24. श्री सांई बाबा के श्री चरणों में मेरा कोटि कोटि साष्टांग प्रणाम । जय सांई राम । सबका मालिक एक

    ReplyDelete



  25. ।। श्री सद्रगुरु साईनाथार्पणमस्तु । शुभं भवतु ।।

    ReplyDelete
  26. Om Sai Rakshak Sharnam 🙏

    ReplyDelete
  27. ssi rhm njr krna bcho ka paln krna 🙏i m sorry' plz forgive me thanku so much sai g ❣️ love you so much sai g ❣️

    ReplyDelete


  28. ।। श्री सद्रगुरु साईनाथार्पणमस्तु । शुभं भवतु

    ReplyDelete
  29. om sai ram.baba pls help our familey .stop this fight.pls baba .am not able to bare this.om sai ram

    ReplyDelete
  30. । श्री सद्रगुरु साईनाथार्पणमस्तु । शुभं भवतु ।।

    ReplyDelete
  31. OM SAI RAM �� JAI SAI RAM ��

    ReplyDelete
  32. Jai shri sai samarth🙏 mera sahara mere saiya mera vishwas hai 🙏i m sorry plz forgive me🙇 i thanku i love you so much baba ji🙏 👨‍👩‍👦‍👦😘💕

    ReplyDelete
  33. Om sai Ram om sai Ram om sai ram om sai ram om sai ram om sai ram om sai ram om sai ram 👏👏👏

    ReplyDelete
  34. Om sai ram om sai ram om sai ram om sai ram om sai ram om sai ram om sai ram om sai ram om sai ram om sai ram om sai ram om sai ram om sai ram om sai ram Baba pls be with us always we are nothing without you 👏👏👏

    ReplyDelete
  35. Om sai ram om sai ram om sai ram om sai ram om sai ram om sai ram om sai ram om sai ram om sai ram om sai ram 👏👏👏 Baba we really zero without you.u knw am serviving because of you only 🙏🙏💐🙏

    ReplyDelete
  36. Baba hote to zarur sunte meri,ab mujhe lagta h baba ab kahi b nhi h,ab vishwas nhi raha baba ki stories pr,lagta h ye sb log jhhot bol rahe h

    ReplyDelete
  37. Om sai ram🙏🙏🌹🌹🙏🙏

    ReplyDelete
  38. Sri Sai 🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️🙏❤️

    ReplyDelete
  39. Om Sai Ram 🙏🏻🌹

    ReplyDelete
  40. Sri Sai 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏

    ReplyDelete
  41. Om Sairam Ji

    ReplyDelete
  42. Om Sai Ram om Sai Ram om Sai Ram om Sai Ram om Sai Ram om Sai Ram om Sai Ram om Sai Ram om Sai Ram om Sai Ram om Sai Ram om Sai Ram om Sai Ram om Sai Ram om Sai Ram om Sai Ram om Sai Ram om Sai Ram om Sai Ram om Sai Ram🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  43. Om shri Sainathya namah 🙏

    ReplyDelete
  44. Om sai Ram 🙏🏼🙏🏼

    ReplyDelete
  45. OM SAI RAM
    BABA PLZ PLZ FORGIVE ME
    I HAV DONE MANY MISTAKES SINS PLZ FORGIVE ME
    BABA PROTECT THIS WORLD N US FROM ALL DISEASES SINS N EVILS
    WE SURRENDER TO U
    JAI SAI SHIV
    MERE SADHGURU SHRI SAI
    HAPPY GURU PURNIMA
    OM SAI RAM ❤️🙏

    ReplyDelete
  46. Om Sai Ram 🌹🙏

    ReplyDelete
  47. Om sai nath maharaj ki jai ho🙏

    ReplyDelete
  48. 🌹Om 🕉 Shri Sai Ram baba 🌷

    ReplyDelete
  49. Om shri Sai Ram mere pyare baba 🌹🥭💐💐🙏

    ReplyDelete
  50. om sai Ram.....baba krila banaaye rakhane ke liye shukriya🙏🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  51. Om Sai Ram jii 🙏🙏

    ReplyDelete
  52. Dayalu fakir sada hum par daya karna

    ReplyDelete
  53. Raham najar kro ab mere sai 🙏om sai ram g 🙏

    ReplyDelete
  54. Julphi Rani Jena1 January 2023 at 09:29

    Hey Sainath Apko Jo Diamond mukut milahae wo mukut bahut sundar hai .I love you baba 🙏🌹

    ReplyDelete
  55. Julphi Rani Jena1 January 2023 at 09:31

    Om Sai Ram Baba 🙏🌹 I love you baba ❣️

    ReplyDelete
  56. Sai tere naam anek

    ReplyDelete
  57. Om shri Sai Ram mere pyare baba 🌹🌹🙏🥭🥭

    ReplyDelete
  58. Om Sai Ram 🙏

    ReplyDelete
  59. Om shri Sai Ram mere pyare baba 🙏🍰🍰❤️

    ReplyDelete
  60. SAI NATH JEE, APKO KOTEE KOTEE 🙏🙏

    ReplyDelete
  61. Jg mai sabse pawn sthan
    Shirdi tirath Dham

    ReplyDelete
  62. Sai Baba sada kripa banaye rakhna

    ReplyDelete
  63. Om shri Sai Ram mere pyare baba 🙏🌷🌷🌷🌷

    ReplyDelete
  64. Sai Reham Nazar karna bache ka palan karna

    ReplyDelete
  65. Om shri Sai Ram mere pyare baba 🌷🌷🌹🌹

    ReplyDelete
  66. Om Sai Ram
    Om Sai Ram

    ReplyDelete
  67. Naman Mishra
    Om Sai Ram
    Om Sai Ram
    Om Sai Ram

    ReplyDelete
  68. om sai ram🙏

    ReplyDelete
  69. Om shri Sai Ram mere pyare baba 🥭🌹♥️🙏🙏❤️🔱🔱

    ReplyDelete
  70. Om shri Sai Ram mere pyare baba 🌹🎉🎉

    ReplyDelete
  71. Om Sai Ram Om Sai Ram
    Om Sai Ram Om Sai Ram

    ReplyDelete
  72. Om Sai Ram. Om Sai Ram
    Om Sai Ram. Om Sai Ram

    ReplyDelete
  73. Baba apni kripa drishti sada hi banaye rakhna

    ReplyDelete
  74. Om shri Sai Ram mere pyare baba 🌹🙏🌹🙏🙏

    ReplyDelete
  75. Om Sai Ram Ram Kare Kare Baba

    ReplyDelete
  76. 🙏🙏🕉 OM SAI RAM 🕉 🙏 🙏

    ReplyDelete
  77. Om Sai Ram daya Kare baba please baba 🙏🙏😢😢

    ReplyDelete
  78. Guru maharaj sai baba ke jai jaikaar ho

    ReplyDelete
  79. Om shri Sai Ram 🌹🙏🌹🌹

    ReplyDelete
  80. om sai ram🙏

    ReplyDelete
  81. Om Sai Ram🙏🌹

    ReplyDelete
  82. Sai baba hum aapke hi baare mai he dhyaan karte rahe hamesha,sada aapke mandir ke aas paas hi rahna chahte hain

    ReplyDelete
  83. Om shri Sai Ram mere pyare baba ❤️❤️❤️❤️❤️🌹🌹

    ReplyDelete
  84. Sai aap hamare rakshak ho🙏🙏

    ReplyDelete
  85. 🙏🙏🕉 OM SAI RAM 🕉 🙏 🙏

    ReplyDelete
  86. Om Sai ram Sai ma 🙏🙏

    ReplyDelete
  87. Sai sada kripa karna🙏🙏

    ReplyDelete
  88. Om namah, shivaay 🙏shiv g sda sahay 🙏om namah shivaay🙏 guru g sda sahay🙏 om namah shivaay🙏 sai g sda sahay🙏

    ReplyDelete
  89. Aum Shree Sai Ram.. Baba bless us all 🕉️🙏🌹

    ReplyDelete
  90. Om Sai Ram💐🙏

    ReplyDelete
  91. Jai sai 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  92. Jai sai 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  93. Om Sai Ram

    ReplyDelete
  94. Teri dar par aana hai,tughe sheesh ghukana hai

    ReplyDelete
  95. 🙏🏻🌹ॐ साई राम 🌹🙏🏻

    ReplyDelete
  96. Om Sai ram Sai ma 🙏🙏

    ReplyDelete
  97. 🙏🙏🕉 OM SAI RAM 🕉 🙏 🙏KIRPA KRO SAI RAM🙏🙏

    ReplyDelete
  98. Om Sai maa maa mere bachho ki sadiv raksha kare apna aashis unhe pradan kare

    ReplyDelete
  99. 🙏🏻🌹ॐ साई राम 🌹🙏🏻

    ReplyDelete
  100. Sai mere bachchon par sada aashirwad banaye rakhna🙏🙏

    ReplyDelete
  101. Sai Baba sari uljhan suljha deejiye 🙏🙏

    ReplyDelete
  102. Sai Baba tumhari kripa sada hi bani rahe🙏🙏

    ReplyDelete
  103. Sai Baba Teri Jai jaikaar howe🙏🙏

    ReplyDelete
  104. जय साई राम 🙏

    ReplyDelete
  105. 🙏🙏🕉 OM SAI RAM 🕉 🙏 🙏

    ReplyDelete
  106. Sai Baba sada hamare saath rahna🙏🙏

    ReplyDelete